व्यापारी हित में सरकार कर रही है कार्य – जयसिंह अग्रवाल
नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री शपथ ग्रहण समारोह दीनदयाल मार्केट स्थित पीली कोठी में प्रदेश के राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, इस अवसर पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित के विकास कार्यों के साथ प्रदेश में व्यापार को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है, कोरबा जिले में व्यापारियों की सुविधाओं के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी,व्यापारी हित के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी
कार्यक्रम में अतिथि उद्बोधन के पूर्व शपथ ग्रहण अधिकारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने चेंबर की जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उनसे व्यापारिक हित के साथ-साथ सामाजिक हित में भी कार्य करने का आह्वान किया,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जब से सरकार ने सत्ता संभाली है उसने हर क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत की है,इससे व्यापार जगत भी अछूता नहीं है प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को संपत्ति के दायरे से बाहर रखना एवं रायपुर और बिलासपुर के साथ बड़े शहरों में नए बड़े व्यापारिक मार्केट के लिए जगह उपलब्ध कराई जा रही है,व्यापारिक संघों ने जब-जब सरकार से सहायता मांगी है सरकार उस पर खरी उतरी है उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में व्यापार के क्षेत्र को नए ढंग से विकसित करने की आवश्यकता है उस दिशा पर भी व्यापारियों के सहयोग से कार्य किए जाएंगे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में 34 इकाइयां कार्य कर रही हैं जब गठन हुआ था उस वक्त यह तय कर लिया गया था कि जिला मुख्यालय से लेकर तहसील तक चैंबर्स की इकाइयों का गठन किया जाएगा और आज हम खुद के सफल सफल हो रहे हैं कोषाअध्यक्ष उत्तम गोलछा ने कहा कि नए सदस्य शामिल किए जाएंगे,जिला इकाइयों से जो भी सदस्यता राशि प्रदेश कार्यकारिणी को मिलेगी उसकी 50% राशि जिला कार्यकारिणी को वापस की जाएगी शपथ ग्रहण समारोह में चैंबर्स के जिला इकाई अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया कार्यक्रम के समापन समारोह पर चेंबर के कोरबा इकाई अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया,