कार ड्राइवर के सिर चढ़ा नशा, प्रेस क्लब के सीढ़ी से उतार दी कार एक मोटरसाइकिल को लिया अपनी चपेट में
नमस्ते कोरबा :- टीपी नगर आरके ग्राफिक्स के पास एक ड्रायवर शराब के नशे में सीढ़ी में कार दौड़ा दी। जब सीढ़ी से हिचकोले खाते हुए कार नीचे उतर रही थी तो नशा फटा और गाड़ी को कंट्रोल करने लगा।
टैक्सी स्टैण्ड टीपी नगर के एक ड्राइवर ने शराब के नशे धुत होकर अपनी टाटा जेस्ट कार को आरके ग्राफिक्स के समीप बने सीढ़ी से नीचे प्रेस काम्प्लेक्स उतारने का प्रयास किया और सीढ़ी में गाड़ी दौड़ा दी। सीढ़ी से उतर रहे कार जब हिचकोले खाने लगी तो ड्रायवर का होश ठिकाने आ गया और गाड़ी को कंट्रोल कर लिया। हालांकि इस घटना में एक बाइक को चपेटे में लिया जिससे कि वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, बाइक से अगर कार नहीं रुकती तो दुर्घटना और भी गंभीर हो सकती थी,