हर मौसम में जादू बिखेरता बुका..पानी की अथाह चादर, हरियाली की गोद… सुकून की तलाश में सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा
नमस्ते कोरबा :- कटघोरा वन मंडल अंतर्गत बाँगो डुबान का बुका क्षेत्र आज प्रकृति प्रेमियों और सैलानियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। चारों ओर फैला लबालब पानी, उसके बीच झलकती हरियाली और शांत वातावरण हर आने वाले के मन को पहली नजर में मोह लेता है। मौसम चाहे गर्मी हो, ठंड या बरसात,बुका हर मौसम में अपने अलग रंग और सौंदर्य से पर्यटकों को आकर्षित करता है।
कोरबा शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित बुका पर्यटन स्थल तक पहुँचने के लिए पक्की सड़क उपलब्ध है, जिससे यहां पहुंचना आसान और सुविधाजनक हो गया है। वन विभाग द्वारा पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां अनेक व्यवस्थाएं की गई हैं। खास बात यह है कि यहां स्टीमर की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे पर्यटक पानी के विहंगम दृश्य को और नज़दीक से महसूस कर सकते हैं।
बुका अब केवल कोरबा ही नहीं, बल्कि बिलासपुर, अम्बिकापुर, जांजगीर-चांपा सहित आसपास के जिलों से आने वाले सैलानियों की पसंदीदा जगह बन चुका है। बिलासपुर से आए पर्यटक बताते हैं कि ठंडी के मौसम में हल्की धूप के बीच पानी और हरियाली का नज़ारा मन को प्रफुल्लित कर देता है। यह जगह शांति और सुकून का एहसास कराती है, जहां आकर मन स्वतः ही तनाव से मुक्त हो जाता है।
प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और बेहतर सुविधाओं के कारण बुका पर्यटन स्थल तेजी से पहचान बना रहा है। यदि आप भी भीड़-भाड़ से दूर शांति, रोमांच और प्रकृति के करीब कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो बुका आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।कुछ घंटों तक यहां बैठकर प्रकृति के मनभावन दृश्य को निहारना अपने आप में अनोखा अनुभव है।
Read more :- “रंजिश, राजनीति और कत्ल:अक्षय गर्ग मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा” पूर्व चुनावी दुश्मनी बनी हत्या की जड़
देखिए क्या हुआ जब कटघोरा–अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर पत्रकारों के सामने आया विशालकाय हाथी







