भाजयुमो नेता बद्री बोले,झूठे मुकदमे से छवि धूमिल करने की साजिश,कांग्रेस शासनकाल के वीडियो पर गढ़ा गया अपराध, अपनी सरकार में हाशिये पर भाजयुमो नेता
नमस्ते कोरबा : भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को मनगढ़ंत, द्वेषपूर्ण और राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के समय का पुराना वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
“ना जान, ना पहचान और दर्ज कर दिया मुकदमा”
अग्रवाल ने कहा मैं किसी रंजीत पटेल नामक व्यक्ति को जानता तक नहीं हूं। न कभी मिला हूं, न कभी बातचीत हुई है। इसके बावजूद धमकाने का झूठा आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई। यह सब राजनीतिक खेल है।
कांग्रेस शासनकाल का वीडियो बना आधार
अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जिस वीडियो को आधार बनाया गया है, वह 8 जनवरी 2023 का है, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी।भाजपा संगठन में इन दिनों नियुक्तियों का दौर चल रहा है। इसी समय पुराने वीडियो को वायरल कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। यह कांग्रेस की पुरानी चाल है जब भी कोई युवा नेता उभरता है, उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश होती है,

विपक्ष पर सीधा वार
भाजयुमो नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,कांग्रेस आज सत्ता से बाहर है और हताशा में साजिश की राजनीति कर रही है। विपक्ष में रहते हुए मैंने कांग्रेस सरकार की नीतियों का विरोध किया और जनता के मुद्दों पर सड़क से सदन तक आवाज उठाई। यही कारण है कि अब कांग्रेस और उसके समर्थक मेरी छवि धूमिल करने में लगे हैं।
“विपक्ष में मुखर, सत्ता में किनारे करने की कोशिश”
अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने विपक्ष के समय लगातार धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किए, रायपुर से लेकर कोरबा तक भूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार का पुरजोर विरोध किया, लाठी डंडे खाये जिससे वे जनता के बीच संघर्षशील नेता के रूप में पहचाने गए। अब जब भाजपा की सरकार है तो कुछ लोग अपनी राजनीति बचाने के लिए मुझे किनारे करने के प्रयास में इस तरह के षड्यंत्रों का सहारा ले रहे हैं।

एसपी से लिखित शिकायत
बद्री अग्रवाल ने कोरबा एसपी को लिखित शिकायत सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा झूठी एफआईआर से मेरी प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची है। वर्तमान में मैं पितृमोक्षार्थ कार्य के लिए गया (बिहार) में हूं, ऐसे में किसी को धमकाने का प्रश्न ही नहीं उठता। यह सब मेरी राजनीतिक साख को नुकसान पहुंचाने की चाल है।
Read more:- Korba breaking : सीएम के आगमन से पहले कोरबा में एनएचएम कर्मियों का जल सत्याग्रह और मनोकामना रैली







