*मुद्दा विहीन हुई जिला भाजपा,भाजपा के कार्यक्रमों से लोगों ने बनाई दूरी*
नमस्ते कोरबा :- कहने को एक तरफ देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी जिसमें एक छोटे से कार्यक्रम में लाखों की भीड़ होना लाजमी है लेकिन कोरबा जिला में ठीक इसके उलट देखने को मिल रहा है,पूरे जिले में स्थिति अब ऐसी हो गई है कि किसी भी कार्यक्रम में गिनती के लोग पहुंच रहे हैं,ऐसा हम नहीं कह रहे हाल फिलहाल में हुए भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यक्रमों में आप भीड़ देखकर सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं, सरकार के खिलाफ या अन्य कोई भी धरना आंदोलन हो गिने-चुने चेहरे नजर आ रहे हैं,यह वही भाजपा पार्टी है जिसका एक पार्षद भी आंदोलन करता था तो हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो जाती थी,
लोगों की जिला भाजपा के प्रति बेरुखी के कई कारण हो सकते हैं मसलन आम लोगों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं होना,पार्टी के गिने हुए लोगों द्वारा अपना चेहरा चमकाने का कार्य करना,चाहे इसके विपरीत पार्टी पर इसका गलत असर क्यों ना हो वहीं दूसरी और आप यह भी कह सकते हैं कि जिला भाजपा एक कमजोर नेतृत्व के हाथों में है जिनकी पकड़ पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं पर नहीं है,कई ऐसे मुद्दे जो आम जनमानस से जुड़े हुए थे और जिला भाजपा द्वारा बड़े आंदोलन की बात करते हुए भी एक प्रकार से सरेंडर कर देने की नीति भाजपा को भारी पड़ रही है,स्थानीय नेताओं के द्वारा लोगों को आंदोलन या अन्य कार्यक्रमों में जोड़ पाना टेढ़ी खीर साबित हो रही है,विगत दिनों जिला भाजपा के द्वारा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बिजली विभाग का घेराव करने की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से जोर शोर से की गई थी परंतु जब कार्यक्रम सुख की शुरुआत हुई तब बमुश्किल 100 से नीचे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए वहीं इसी दिन राज्य के एक प्रतिष्ठित चैनल द्वारा राजीव गांधी ऑडिटोरियम में जन कारवां नामक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पूरे भाजपा से गिनती के लोग नजर आए,
नगर निगम क्षेत्र से भाजपा के प्रति लोगों की यह बेरुखी आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जरूर नुकसान पहुंचाएगी जिसके लिए भाजपा के पदाधिकारियों को विचार करना चाहिए