कोरबा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष अपने समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है चुनाव से पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी से नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है, एक समय भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी के खास रहे पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग अपने समर्थकों सहित बड़ी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है, कांग्रेस में शामिल होने के लिए सुरेंद्र गर्ग के द्वारा अपने समर्थकों को सहित घंटाघर से मोटरसाइकिल रैली निकालकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर विधिवत टी कांग्रेस प्रवेश किया गया जहां महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी ने सभी को कांग्रेस का प्रतीक चिन्ह पहन कर कांग्रेस प्रवेश कराया,
कांग्रेस प्रवेश के संबंध में सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि वह भाजपा पार्टी के द्वारा प्रदत्त विभिन्न पदों में कार्य कर चुके हैं एवं उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई वह पार्टी के प्रति पूर्ण रूप से निष्ठा पूर्वक निभाया परंतु जो मान सम्मान उन्हें मिलना चाहिए वह उन्हें नहीं मिला जिससे निराश होकर अपने समर्थकों को सहित उन्होंने कांग्रेस प्रवेश किया है,
Read also :- पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग ने 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई
उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी हो गई थी कि भाजपा प्रत्याशी के द्वारा उनका मोबाइल भी रिसीव नहीं किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर शहर विधायक एवं राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के बारे में कहा कि राजस्व मंत्री के द्वारा हर एक व्यक्ति को सम्मान रूप से देखा जा रहा है एवं समाज तथा शहर के लिए अनेकों विकास कार्य किया जा रहे हैं शहर एवं समाज के प्रति उनकी निष्ठा एवं समर्पण देखकर आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से जीतने के लिए मैं अपने समर्थकों के साथ कड़ी मेहनत करूंगा,