Thursday, July 17, 2025

भाजपा की प्रचार सामग्री और वाहन जब्त, जानिए पूरा मामला

Must Read

*संवाददाता: सुमित जालान*

भाजपा की प्रचार सामग्री और वाहन जब्त, जानिए पूरा मामला

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लग चुकी है। इसके बाद प्रदेश का पुलिस-प्रशासन आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए काफी सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में जांच दल ने भाजपा प्रत्याशी की प्रचार सामग्री समेत चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया है, आरोप है कि ये वाहन बिना अनुमति के चलाया जा रहा था।

दरअसल, निर्वाचन आयोग के शख्त निर्देश के बावजूद भी राजनीतिक पार्टियां बिना अनुमति के वाहनों का बेखौफ होकर चुनाव कार्य एवं प्रचार सामग्री को परिवहन और प्रचार कार्य में लगा रखे हैं। ऐसे ही एक स्कॉर्पियो वाहन सीजी 18 टी 0379 वाहन की सूचना एफएसटी टीम मरवाही को लगी जो कोटमी से गुल्लीडांड की ओर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार सामान एवं झंडा बैनर लेकर मरवाही आ रही थी। उक्त सूचना पर एफएसटी टीम और नायब तहसीलदार रवि भोजवानी ने वाहन को रोककर पड़ताल की तो राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार सामग्री झंडे बैनर आदि वाहन में पाए गए।

बताया जा रहा है कि ये प्रचार सामग्री मरवाही विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची प्रचार के लिए ले जाया जा रहा था। वाहन को चुनाव प्रचार में लगाने की अनुमति नहीं ली गई थी। जिसके बाद उक्त वाहन को जप्त कर मरवाही थाने लाया गया है। जिसे अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला निर्वाचन व्यय निगरानी समिति को भेजा दिया गया है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा रहे हैं एक दूसरे पर...

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा...

More Articles Like This

- Advertisement -