जिला कांग्रेस कार्यालय में अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं.रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद पं.विद्याचरण शुक्ल का जयंती कार्यक्रम आयोजित
नमस्ते कोरबा – जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं.रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद पं.विद्याचरण शुक्ल जी का जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम पं.रविशंकर शुक्ल एवं विद्या भैय्या के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई,
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पं.रविशंकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पं.रविशंकर शुक्ल अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने। इससे पहले उन्होंने नायब तहसीलदार एवं शिक्षक के पद पर कार्य कर चुके थे । दिल्ली के संसद भवन परिसर में पं.रविशंकर शुक्ल जी की प्रतिमा स्थापित है वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विश्वविद्यालय का नाम पं.रविशंकर शुक्ल के नाम पर रखा गया है। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि पं.रविशंकर शुक्ल समाज सुधार के प्रणेता थे। आज उनको याद कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।
पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने शहीद विद्याचरण शुक्ल को याद करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला । श्री प्रसाद ने अपने उद्बोधन मे कहा कि विद्या भैय्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा का हिस्सा थे, जो 25 मई 2013 को नक्सली हमले में घायल हो गए थे, बाद में गुड़गांव, हरियाणा के मेदांता अस्पताल में ईलाज के दौरान 11 जून 2013 को निधन हो गया था ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने विद्या भैय्या को याद करते हुए कहा कि विद्या भैय्या कुशल प्रशासक और उत्कृष्ट राजनेता थे । उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है । इस अवसर पर पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, प्रदेश कांग्रेस सचिव बी एन सिंह, विकास सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सपना चौहान, सत्येन्द्र वासन, लक्ष्मी नारायण देवांगन, पार्षद मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, सुकसागर निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने भी विद्या भैय्या के जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद मस्तुल कंवर, अविनाश बंजारे, पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, चंद्रकुमार निर्णजक, गिरधारी बरेठ, पूर्व एल्डरमेन बच्चु लाल मखवानी, बनवारी पाहुजा, ए डी जोशी, धीरज अग्रवाल, शशि अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, शांता मण्डावे, अवधेश लाठिया, गोपाल यादव, सुशील नेताम, संजीव अग्रवाल, बसीर खान, सिकंदर मेमन, समीर खुंटे, मुकेश रत्नाकर आदि उपस्थित थे।
Read more :- फ्रेंडशिप डे विशेष : दोस्ती की वो धूपछाँव, जब दिलों से जुड़ा था 90 का दशक,कोरबा की गलियों से उठती यादों की महक
Korba breaking : कोरबा जिला जेल की चारदीवारी को फांद कर दिनदहाड़े चार कैदी फरार
कोरबा जिला जेल से चार कैदी फरार,पुलिस ने आरोपियों के फोटो जारी किये