Wednesday, February 12, 2025

मासूम के शव को पॉलिथीन में लपेटकर गोद में लिए मोटरसाइकिल पर ही निकल पड़ा लाचार पिता पोस्टमार्टम कराने,

Must Read

मासूम के शव को पॉलिथीन में लपेटकर गोद में लिए मोटरसाइकिल पर ही निकल पड़ा लाचार पिता पोस्टमार्टम कराने,

नमस्ते कोरबा :- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है,एक बेबस पिता ने अपने मासूम बेटे के शव का पीएम कराने मोटरसाइकिल से मेडिकल कॉलेज पहुंचा,अरसेना गांव से शव को गोद में लिए करीब 55 किलोमीटर सफर कर अस्पताल पहुंचा, जानकारी लेने पर पीड़ित ने बताया कि गांव के अस्पताल में एक भी एंबुलेंस नहीं है और ना ही शव वाहन, रात को बीमारअपने पड़ने पर जान आफत में पड़ जाती है , उन्होंने बताया कि सुबह के वक्त तलाब में डूबने से डेढ़ साल के मासूम की हुई मौत, पीएम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाने के लिए जब कोई साधन नहीं मिला तो बेटे के शव को पॉलिथीन में लपेटकर गोद में लिए बाइक पर ही अपने गांव से लगभग 55 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय पहुंच कर पोस्टमार्टम कराया,

लेमरू थाने से मासूम के शव को लेकर लाचार पिता बड़े भाई के साथ बाइक में मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रवाना हुआ। यह खबर सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी को मिल गई। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुक्तांजलि कर्मियों से संपर्क किया। सीएमएचओ ने किसी भी सूरत में मासूम के शव को परिजनों के साथ घर पहुंचाने के निर्देश दिए। मेडिकल कालेज अस्पताल से मुक्तांजलि में परिवार शव को लेकर गांव पहुंचा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,990SubscribersSubscribe
Latest News

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी*

*महिला मतदान दल निर्वाचन पूर्ण करा सामग्री जमा करने देर रात तक पहुचने लगी* नमस्ते कोरबा :कोरबा जिले में आज...

More Articles Like This

- Advertisement -