*बस स्टैंड हरदीबाजार में भव्य दुर्गा पंडाल का किया गया भूमिपूजन, लगातार 17 वां वर्ष होगा दुर्गा पूजा*
नमस्ते कोरबा : मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार 17 वां वर्ष बस स्टैंड में दुर्गा पूजा किये जाने के लिए तैयारी किया जा रहा है शुक्रवार को सुबह बस स्टैंड दुर्गा पंडाल में आकर्षक भव्य पंडाल के लिए समिति के सदस्यों के द्वारा पंडाल का भूमिपूजन कर विशेष रूप से पूजा पाठ किया गया।
हरदीबाजार बस स्टैंड का यह दुर्गा पंडाल हरदीबाजार व आसपास के क्षेत्र के लिए नवरात्र पर बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहता है दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते हैं समिति के द्वारा बस स्टैंड में लगातार सत्रवें वर्ष दुर्गा माता की पूजा की तैयारी के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है नवरात्रि के नौ दिनों तक बस स्टैंड दुर्गा पंडाल पर अलग-अलग आयोजन किया जाता है,
इस अवसर पर आचार्य महाराज हीरालाल पांडे जी, समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, सचिन विनय चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, सुरेंद्र राठौर,पंकज धुरवा, तरुण डिक्सेना, बजरंग यादव, दुर्गेश डिक्सेना, सुर्या यादव, नरेंद्र अहीर,विक्की यादव, नितेश जायसवाल, रतन रजक,चंदराम यादव के अलावा अधिक संख्या में समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।