गर्मी के मौसम में बरसात जैसा हाल,देर रात मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले
नमस्ते कोरबा :- पिछले कई दिनों से मौसम में देखे जा रहे बदलाव और उतार-चढ़ाव के मध्य शुक्रवार को जहां दिनभर धूप रही वहीं रात 12 बजे के बाद मौसम ने रंग बदला। रात करीब 1 बजे गरज-चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के मध्य एकाएक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ जहां बारिश ने ऊर्जाधानी को तरबतर किया वहीं ओले भी गिरे,
देर रात हुई झमाझम बारिश से हालांकि मौसम ठंडा हो गया है लेकिन जानकारों के मुताबिक इस ठंडक के बाद फिर तेज धूप के कारण अधिक गर्मी व उमस पड़ने की संभावना है। तेज हवा और बारिश के कारण जिले के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर, पावर हाउस रोड, सीतामढ़ी, शारदा विहार, मुड़ापार, अमरिया पारा, मानिकपुर, निहारिका, सीएसईबी कॉलोनी, बालको, कोसाबाड़ी, रामपुर, बाल्को, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोकुल नगर, रिसदी समेत उपनगरीय क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था कुछ घंटे के लिए बाधित रही।