सावधान रहें,सतर्क रहें,सब्जी मार्केट से मोबाइल पार, बैंक से निकला चोरों ने 6 लाख 50 हजार रुपए
नमस्ते कोरबा : दर्री मार्केट से रविवार के दिन सब्जी लेने गए शंकर भारती का अज्ञात चोरों ने मोबाइल चोरी कर लिया उसके कुछ समय पश्चात शंकर भारती एवं उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट से चोरों ने 6 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए,
जानकारी के मुताबिक शंकर भारती दर्री मार्केट सब्जी लेने गया हुआ था जहां से उसके मोबाइल को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया, मोबाइल चोरी की जानकारी लगते ही पीड़ित में इसकी सूचना दर्री थाने में दी लेकिन शाम होते तक उनके एवं उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट से चोरों ने लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए थे,
पीडित ने बताया कि मोबाइल चोरी होने के पश्चात उन्होंने अपना नंबर ब्लॉक करवा के दूसरा सिम ले लिया था जिस पर बैंक से ट्रांजैक्शन के मैसेज आने लगे,बैंक जाकर पता करने पर मेरे और मेरी पत्नी के अकाउंट से पैसे निकालने की जानकारी प्राप्त हुई जिसकी सूचना हमने दर्री थाने में दे दी है,