Sunday, December 28, 2025

बारिश मे नये स्कुल भवन की हालत ख़राब, छात्रों को पुराने भवन मे बैठने की हो गयी मज़बूरी,,,.

Must Read

बारिश मे नये स्कुल भवन की हालत ख़राब, छात्रों को पुराने भवन मे बैठने की हो गयी मज़बूरी,,,.

नमस्ते कोरबा। पुरानी चीजों का महत्व कभी भी नगण्य नहीं होता और वे अपनी उपयोगिता साबित ही करती हैं। विकासखंड कोरबा के जूनाडीह बरपाली में बारिश के मौसम में पुराना प्राथमिक शाला भवन अब विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सहारा बना हुआ है। कारण यह है कि लाखों की लागत से बना यहां का नया भवन रिसाव की समस्या से जूझ रहा है।

जिल्गा बरपाली में वर्षों पहले से संचालित प्राथमिक शाला भवन में विद्यार्थियों की संख्या बढऩे और भवन से जुड़ी कुछ समस्याओं को देखते हुए इसका उपयोग बंद कर दिया गया था। फिर भी इसका अस्तित्व अभी बना हुआ है।

बारिश के सीजन में यह भवन खुद को साबित कर रहा है जिसमें कक्षाएं संचालित की जा रही है। बताया गया कि इस भवन की दीवारों में सामान्य क्रेक है लेकिन और कोई समस्या नहीं है। इसलिए कक्षाओं के संचालन में यह उपयुक्त माना गया है। बताया गया है कि बरपाली में नया स्कूल भवन तैयार किया गया है जिसकी छत से बारिश का पानी रिस रहा है और ऐसे में कक्षाएं लगाने में परेशानी हो रही है।

लगातार हुई बारिश के कारण यहां पर परेशानियां खड़ी हो गई। ऐसे में तय किया गया कि विद्यालय का संचालन करना है तो विकल्प अपनाया जाए। स्थानीय संस्था प्रमुख की ओर से वैकल्पिक प्रयास के बारे में अधिकारियों को बता दिया गया है।

Read more:- सांसद ज्योत्सना महंत ने सीएसईबी कोरबा पूर्व के निवासियों को दी गई नोटिस पर लिया संज्ञान,CSEB भी BSP की तर्ज पर दे बसाहट,घरों से बेदखल करना ठीक नहीं

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -