बांगो बांध के सभी 6 गेट हुए बंद,बारिश का क्रम थमने और लगातार पानी छोड़े जाने के बाद बांगो बांध के जल स्तर में गिरावट
नमस्ते कोरबा : लोगों की मुश्किलें बढ़ाने के बाद अब प्रकृति के तेवर कुछ ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। बारिश का क्रम थमने और लगातार पानी छोड़े जाने के बाद हसदेव बांगो बांध के जल स्तर में गिरावट दर्ज हुई है। जिले में हुई लगातार बारिश की वजह से 3 साल बाद बांगो बांध के 6 गेट खोलने पड़े थे जिसे आज सुबह 5:40 पर बंद कर दिया गया,बांध प्रबंधन के अधिकारी ने बताया बांगो बांध का जलस्तर 88% पर आ गया है जिसे देखते हुए बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं,
आपको बता दें कि 3 साल बाद बीते शनिवार को देर रात बांगो बांगो के तीन गेट खोले गए थे जिससे 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन बांध के कैचमेंट इलाके में लगातार बारिश से रविवार को तीन गेट और खोले गए,रविवार से बांगो के 11 गेट में से 6 गेट खोलकर बांध का जलस्तर संतुलित किया जा रहा था, बांगो बांध के पानी छोड़ने से दर्री बराज द्वारा भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा था जिससे शहर के निचली बस्तियों में बाढ़ के खतरे की स्थिति निर्मित हो गई थी, प्रशासन द्वारा ऐतिहातन नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश भी दिया गया था,