Wednesday, March 12, 2025

बाबा श्याम का भव्य दरबार सजा विश्रामपुर में

बाबा श्याम का भव्य दरबार सजा विश्रामपुर में

Must Read

नमस्ते कोरबा :- श्री श्याम अखाड़ा को श्याम प्रेमियों का हमेशा अद्भुत प्यार मिलता रहा है,पिछले वर्ष कोरबा के जंगल के बीच आयोजित ग्राम बुंदेली में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल का भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम श्री श्याम अखाड़ा के सभी सहयोगियों के सानिध्य में श्याम प्रेमियों के अद्भुत प्यार से संपन्न हुआ था,

नवम श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन विश्रामपुर के अग्रसेन भवन में

इस वर्ष नवम श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन विश्रामपुर के अग्रसेन भवन में 23 सितंबर को किया गया जिसमें श्याम जगत के जाने-माने कलाकारों द्वारा बाबा श्याम का गुणगान किया गया जिसमें भक्तजन मस्ती में पूरी रात झूमते गाते रहे, बाबा श्याम को सर्वाधिक प्रिय सूरजगढ़ के श्री हजारीलाल जी इंदौरिया के पावन सानिध्य में श्री श्याम अखाड़ा का आयोजन किया संपन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में बाबा श्याम के भक्त शामिल हुए,

भजनों के लिए मयंक अग्रवाल (अबोहर), रजनी राजस्थानी जयपुर से एवं लव अग्रवाल कोलकाता से अपने सुमधुर भजनों से बाबा श्याम की भक्ति में विश्रामपुर सहित आसपास के जिलों से पधारे श्याम प्रेमियों को भाव विभोर कर दिया, वहीं दूसरी ओर श्री श्याम अखाड़ा के द्वारा कार्यक्रम के लिए भव्य दरबार सजाया गया जिसमें कोलकाता के कारीगरों  द्वारा बाबा श्याम का दरबार तैयार किया गया था,

कार्यक्रम में बाबा श्याम की अखंड ज्योत भी प्रज्वलित की गई वही छप्पन भोग एवं चुनरी उत्सव के आयोजन के साथ ही श्री श्याम रसोई भी निर्वाण रूप से जारी रहा जहां श्याम प्रेमी हजारों की संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करके बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया,

Read also :- दादर नाला से ऊपर बह रह है पानी लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं नाला पार

http://राजस्व मंत्री की कवायद जमीन स्तर पर हुई फलीभूत,जिले सहित राज्य में हजारों लोगों का सपना होगा पूरा

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,220SubscribersSubscribe
Latest News

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित 

भाजपा में निष्कासन : कोरबा जनपद चुनाव में पार्टी विरोध करने वाले चार नेताओं पार्टी ने किया निष्कासित नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -