जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 में निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील,वोट अपील में कहा-गुंडा हूँ, गुंडा बनकर रहूंगा,वीडियो देखें
नमस्ते कोरबा। चुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में प्रत्याशी और उसके समर्थकों के द्वारा कई तरह के पैंतरे और दांव पेंच आजमाये जाते हैं ताकि वह जनता को प्रभावित कर सकें और अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर पाएं। इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतिम चरण की ओर अग्रसर है।
रविवार 23 फरवरी को अंतिम चरण के लिए मतदान होना है जिसमें कोरबा जिले के कटघोरा और पाली विकासखंड के शेष क्षेत्रों में निर्वाचन होगा। कटघोरा के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 में निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए एक बड़ा ही रोचक वीडियो सामने आया है।
कटघोरा में जिपं क्षेत्र 5 का मामला,आज है मतदान
प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील कर रहा व्यक्ति बड़े ही साफ लहजे में जेल जाने की बात से लेकर शराब पीने और जन सेवा के लिए राजनीति करने की बात कहते हुए यह भी कह रहा है कि वह गुंडा है और गुंडा बनकर रहेगा। कटघोरा क्षेत्र में यह वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है।
क्षेत्र क्रमांक 5 से जिला पंचायत प्रत्याशी के पति नरेंद्र साहू क्षेत्रवासियों की बैठक लेते हुए जिसमें कि महिलाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं, कह रहे हैं कि मैं गुंडा हूँ और गुंडा बनकर रहूंगा। दो पत्ती चुनाव चिन्ह छाप में वोट की अपील हो रही है। इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद अगर कहें कि यह प्रशासन को खुला चैलेंज है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
मैं रोज 200 रुपये की शराब पीता हूँ, महीने का 6 हजार का शराब पीता हूँ, उतने का तो राशन भी नहीं आता होगा। मैं गुंडा हूँ, गुंडा रहूंगा…। अब उसके व्यक्तिगत जीवन के क्रियाकलाप इस तरह से वोट अपील के दौरान सार्वजनिक होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
बताते चलें कि क्षेत्र क्रमांक 5 से श्रीमती सुषमा रवि रजक, श्रीमती मिलाप कंवर और आरती साहू चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों प्रत्याशी अपना- अपना पलड़ा भारी बता रहे हैं।
Read more:- पाली महोत्सव :- कलेक्टर और एसपी ने किया पाली महोत्सव आयोजन स्थल का निरीक्षण,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश