केंद्रीय गृह मंत्री का कोरबा में आम सभा,जिला पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट
नमस्ते कोरबा :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दिनांक 15.11.2023 को जिला कोरबा प्रवास पर आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री के जिला कोरबा प्रवास कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर यातायात पुलिस कोरबा ने डायवर्टेड पॉइंट निर्धारित किये हैं जो निम्न है:-
*परिवर्तित मार्ग निर्देश*
दिनांक 15.11.2023 को घंटाघर ओपन थिएटर में केंद्रीय गृह मंत्री का आम सभा कार्यक्रम होने से सुभाष चौक से घण्टाघर चौक, मुण्डापार हेलीपैड एवं महाराणा प्रताप चौक मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा कृपया अन्य मार्ग का उपयोग करें।
Read also :- महापौर रहते ठेला-गुमटी हटवाया,अब स्थाई जगह देने का वादा कर लखन कोरबा की जनता को दे रहे झांसा : सपना