Wednesday, July 2, 2025

इलाज के साथ मरीजों की जान बचाने रक्तदान भी करते हैं डॉक्टर,जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर्स डे पर एक नई पहल की शुरुआत

Must Read

इलाज के साथ मरीजों की जान बचाने रक्तदान भी करते हैं डॉक्टर,जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर्स डे पर एक नई पहल की शुरुआत

नमस्ते कोरबा : कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर्स डे पर एक नई पहल की शुरुआत हुई। डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान 20 से अधिक डॉक्टरों ने ब्लड डोनेट किया।

जिला मेडिकल कॉलेज के एमडी पैथोलॉजी डॉ. रविकांत राठौर पिछले 11 सालों से इस क्षेत्र में सेवारत हैं। वे अब तक 30 बार रक्तदान कर चुके हैं। 1 जुलाई मंगलवार को उपवास होने के बावजूद उन्होंने डॉक्टर्स डे पर रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।

शिविर में कुल 150 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। डॉ.विशाल सिंह राजपूत ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि रक्तदान से रक्तचाप नियंत्रित रहता है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है। ट्रेनिंग में शामिल जूनियर डॉक्टर आयुष गुप्ता ने भी अपने सीनियर्स के मार्गदर्शन में रक्तदान किया।

डॉक्टरों का मानना है कि रक्तदान से स्वस्थ व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होता। इससे दाता को अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी मिलती है। डॉक्टरों ने लोगों से नियमित अंतराल पर रक्तदान करने का आग्रह किया। उनका कहना है कि रक्तदान महादान है, जो किसी की जान बचा सकता है।

Read more :- डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की दिशा और दशा तय करेंगे योगेश जैन,अध्यक्ष पद चुनाव में जीत हसिल की

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,710SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष राजेश दुबे का मनाया गया जन्मदिन 

असंगठित विद्युत कामगार कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष राजेश दुबे का मनाया गया जन्मदिन नमस्ते कोरबा : असंगठित विद्युत कामगार...

More Articles Like This

- Advertisement -