Saturday, February 22, 2025

चौपाटी व्यापारियों का आरोप :- गरीबों की रोजी-रोटी छीनकर शहर को स्मार्ट सिटी बनाना चाह रही है नगर निगम,जमकर हुई नारेबाजी 

Must Read

चौपाटी व्यापारियों का आरोप :- गरीबों की रोजी-रोटी छीनकर शहर को स्मार्ट सिटी बनाना चाह रही है नगर निगम,जमकर हुई नारेबाजी

नमस्ते कोरबा :- गरीबों की रोजी-रोटी छीनकर शहर की सुंदरता और स्मार्ट सिटी बनाने का प्रबंध नगर निगम के द्वारा कर लिया गया है ऐसा चौपाटी व्यापारियों का आरोप है, मंगलवार को भरी दुपहरी में घंटाघर ओपन थिएटर के समय एकत्रित हुए चौपाटी व्यवसाईयों ने अपना दर्द साझा किया,

चौपाटी और फुटपाथ के व्यापारियों का कहना है कि कोरबा शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का नाम पर हमारे जैसे फुटपाथ पर दुकानदारी करने वालों के सामने बड़ी आफत खड़ी कर दी है, बुधवारी बाजार से सुभाष चौक तक एवं ओपन थिएटर में लगने वाले चौपाटी में सड़क किनारे ठेले वा खोमचा लगाकर अपने घर की रोजी-रोटी चलाने वालों के सामने परिवार का गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है,

व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम ने कार्यवाही के नाम पर कुछ व्यापारियों के सामानों को जप्त कर लिया है जिसे छुड़ाने के लिए दुकानदारों से जुर्माना के रूप में मोटी रकम मांगी जा रही है, व्यापारियों ने कहा कि गढ़कलेवा में जाने से हमारा व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है, अब फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के साथ भी नगर निगम के अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं, सभी ने कहा कि अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि करें भी तो क्या करें और आगे उनका जीवन यापन कैसे होगा,

व्यापारियों ने कहा कि उन्हें कहीं से भी मदद नहीं मिल रही है, सभी व्यापारियों ने कोरबा विधायक एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन,नगर निगम प्रशासन एवं जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर आगे उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है तो सभी व्यापारि पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठेंगे,

Read more:- घंटाघर परिसर में मुस्कुरा रहे रंग बिरंगे फूल, फेंसिंग कर परिसर को किया गया सुरक्षित

*कुम्भ सड़क हादसे के मृतकों के निवास पहुंच कर उद्योग मंत्री ने दी श्रद्धांजलि, सभी 10 परिवार जनों को 1–1 लाख सहायता राशि देने का किया ऐलान*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,050SubscribersSubscribe
Latest News

*बालको की पहल ने कैंसर के रोकथाम की दिशा में बढ़ाया मजबूत कदम* 

*बालको की पहल ने कैंसर के रोकथाम की दिशा में बढ़ाया मजबूत कदम* नमस्ते कोरबा :- वेदांता समूह की कंपनी...

More Articles Like This

- Advertisement -