Tuesday, October 14, 2025

बरमपुर मुख्य मार्ग में हादसा,तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी नहर में जा गिरी

Must Read

बरमपुर मुख्य मार्ग में हादसा,तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी नहर में जा गिरी

नमस्ते कोरबा। बरमपुर मुख्य मार्ग पर आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में 20 फीट गहरी नहर में जा गिरी। कार में सवार लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है, और वे लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और लापता लोगों की तलाश में जुटी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह जब वे बरमपुर मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर नहर में पड़े एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन पर पड़ी। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तुरंत इसकी सूचना सर्वमंगला चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार में कितने लोग सवार थे और वे कहां से कहां जा रहे थे। पुलिस ने लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

यह हादसा कोरबा में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरमपुर मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण खतरा बना रहता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर सावधानी बरतें और तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं। जांच पूरी होने तक हादसे के कारणों और लापता लोगों की स्थिति पर कोई अंतिम जानकारी नहीं मिली है।

Read more :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 जून को रहेंगे कोरबा जिले के प्रवास पर,देखिए मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -