Wednesday, September 3, 2025

कोरबा में युवक को काटा करैत सांप ने, RCRS टीम ने किया रेस्क्यू

Must Read

कोरबा में युवक को काटा करैत सांप ने, RCRS टीम ने किया रेस्क्यू

नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले के भुलसिदीह गाँव में रविवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार गाँव के दो भाई कमरे में खाट पर लेटे हुए बातें कर रहे थे। तभी पास में मौजूद घोड़ा करैत (Common Krait) ने एक भाई काट लिया।

पहले डंक को दोनों ने किसी कीड़े का काटना समझकर अनदेखा कर दिया, लेकिन जैसे ही करैत ने दूसरी बार डसा तब देखा की वहां एक सांप था जिसे लोकल भाषा में घोड़ा करैत कहते हैं,घर वालों ने तुरंत स्थिति को गंभीर समझा। परिजनों ने बिना देर किए दोनों भाइयों को जिला अस्पताल पहुँचाया और घटना की सूचना RCRS (Reptile Care and Rescuer Society) टीम को दी।

सूचना मिलते ही टीम अध्यक्ष अविनाश यादव, सदस्य सागर और अजय मौके पर पहुँचे। परिवार ने सांप को ढककर रखने की कोशिश की थी, लेकिन वह वहां से निकलकर दूसरे कमरे में पहुँच गया था। टीम ने खोजबीन कर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। बताया गया कि उस समय सांप काफी आक्रामक था।

रेस्क्यू के बाद करैत को अस्पताल ले जाया गया, ताकि डॉक्टर मरीजों को देखते हुए पुष्टि कर सकें। डॉक्टरों ने निरीक्षण के बाद यह सुनिश्चित किया कि यह वास्तव में Common Krait है और मरीजों को तुरंत उपचार देना शुरू किया गया। उपचार मिलने के बाद सांप को उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से छोड़ा गया।

गाँववासियों ने RCRS टीम की तत्परता, हिम्मत और सूझबूझ की सराहना की और धन्यवाद दिया।  अगर आपके आस-पास किसी भी साँप या अन्य सरीसृप से संबंधित समस्या हो तो तुरंत RCRS हेल्पलाइन पर संपर्क करें: 9827917848, 9009996789, 7987957958

Read more :- हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं.. कोरबा के MJM हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जान

बाबा श्याम के भजनों में झूमे हजारों श्रद्धालु,बुंदेली में धूमधाम से बनाया गया 11वाँ श्री श्याम अखाड़ा परिसर में 4000 से अधिक श्रद्धालुओं की रही उपस्थिति

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,010SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बुंदेली में भव्य आयुष स्वास्थ्य मेला,500 ग्रामीण लाभान्वित 16 यूनिट रक्तदान, श्री श्याम अखाड़ा परिसर में श्री बालाजी सेवा संघ ने किया आयोजन 

बुंदेली में भव्य आयुष स्वास्थ्य मेला,500 ग्रामीण लाभान्वित 16 यूनिट रक्तदान, श्री श्याम अखाड़ा परिसर में श्री बालाजी सेवा...

More Articles Like This

- Advertisement -