स्कूली बच्चों से भरी वैन हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे नौनिहाल,उरगा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार टक्कर मारकर फरार
नमस्ते कोरबा :- उरगा थाना क्षेत्र के कलमीभांठा के पास मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। स्वामी आत्मानंद विद्यालय तिलकेजा की स्कूली बच्चों से भरी वैन को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी और कार चालक मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में वैन में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे बाल-बाल बच गए।
घटना भैसमा–सक्ति मार्ग पर तिलकेजा गांव के नजदीक हुई। जानकारी के मुताबिक वैन बच्चों को स्कूल से लेकर उनके गांव की ओर लौट रही थी। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने लापरवाहीपूर्वक वैन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जुट गई।
वैन में बैठे कई बच्चों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तत्काल ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार दिलाया गया और सुरक्षित घर पहुँचा दिया गया। हादसे के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।