Wednesday, August 6, 2025

कोरबा में टायर फाड़ चोर ने मचाया आतंक,कार समेत पकड़ा गया,जिस गाड़ी को चुरा नहीं पाया,उसके टायर चीर डाले

Must Read

कोरबा में टायर फाड़ चोर ने मचाया आतंक,कार समेत पकड़ा गया,जिस गाड़ी को चुरा नहीं पाया,उसके टायर चीर डाले

नमस्ते कोरबा :- कोरबा शहर में एक बार फिर अराजकता का माहौल देखने को मिला, जब आदतन चोर अजय सोनी उर्फ लक्ष्मी सोनी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। गोपालपुर निवासी इस बदमाश ने सबसे पहले एक बाइक की चोरी की और इसके बाद चारपहिया वाहनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

जिस गाड़ी को चुरा नहीं पाया, उसके टायर चीर डाले।

कुल 15 गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। कई वाहन मालिक सुबह अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो टायर फटे और गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। इतना ही नहीं, अजय ने एक स्विफ्ट कार चोरी कर ली और कटघोरा की ओर भाग निकला। कोरबा पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, शहर के प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी की गई।

चोरी की कार में घूम रहा अजय केंद्रीय विद्यालय के पास, गोपालपुर चौक के आगे दबोच लिया गया। पुलिस के मुताबिक, अजय सोनी पर पहले से कई थानों में अपराध दर्ज हैं। वह चोरी की गाड़ियों में ही घूमता था और लंबे समय से पुलिस की नजर में था।

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी के साथ शहर में हुई अन्य वाहन चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।

Read more :- कोरबा के पत्रकार से आईपीएस का रिश्तेदार बन ठगी का प्रयास,कोरबा पुलिस ने कहा ऐसे ठगों से लोग बचे

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,870SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

“प्रकृति का पाठ LIVE: हाथियों के कुनबे ने रुकवाया ट्रैफिक,दिखाया परिवार का असली रूप”

"प्रकृति का पाठ LIVE: हाथियों के कुनबे ने रुकवाया ट्रैफिक,दिखाया परिवार का असली रूप" नमस्ते कोरबा :- ये हाथी भी...

More Articles Like This

- Advertisement -