लोहे की सलाखों के बीच बंधा पवित्र रिश्ता,कटघोरा उप जेल में बहनों ने सजाई राखी की थाली
नमस्ते कोरबा :- रक्षाबंधन का पर्व इस बार कटघोरा उप जेल में भी एक खास और भावुक नजारा लेकर आया। सुबह से ही जेल परिसर के बाहर बहनों की लंबी कतारें लगी थीं। हाथों में सजी हुई राखियां, मिठाइयों के डिब्बे और दिल में अपने कैदी भाइयों से मिलने की उत्सुकता यह दृश्य हर किसी के मन को छू लेने वाला था।
जेल प्रबंधन ने इस अवसर के लिए विशेष तैयारियां की थीं। बहनों के बैठने-उठने के लिए अलग कमरा बनाया गया, ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपने भाइयों से मिल सकें। राखी बांधने के लिए सुंदर तरीके से सजाई गई थाली, रंग-बिरंगे धागे और मिठाई की खुशबू ने माहौल को और भी पावन बना दिया।
जब बहनों ने सलाखों के बीच बैठकर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, तो कई आंखें नम हो गईं। भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते के बीच दूरी और परिस्थितियों की मजबूरी भी भावनाओं के सागर को नहीं रोक पाई। कुछ ने धीरे से आशीर्वाद दिए, तो कुछ ने चुपचाप आंसू पोंछ लिए।
उप जेल प्रशासन का कहना है कि ऐसे आयोजन न केवल कैदियों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें परिवार से जुड़े रहने का अहसास भी कराते हैं। इस रक्षाबंधन ने साबित किया कि रिश्तों की डोर सलाखों से भी मजबूत होती है।
Read more :- रक्षाबंधन का अनुपम पर्व: जब 10 हजार से अधिक बहनों ने श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र