दक्षिण पूर्व एशिया से पहुंचे मेहमान पक्षी की कुत्तों से जान बचाई राहगीर ने
नमस्ते कोरबा : कोरबा शहर के शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग के पास एक खूबसूरत परिंदे को देखा गया, कांस्य पंख, पीली चोंच और लंबे पैर वाले परिंदे को सड़क पर घूमते देख सभी की निगाहें उस खूबसूरत पक्षी के ऊपर टिकी रही, इस दौरान एक कुत्ता उसके पीछे पड़ गया हालांकि राहगीरों ने उस पक्षी की जान बचा ली,
इस खूबसूरत पक्षी का नाम ब्रॉन्ज विंगेज जकाना है। जकाना जलचर पक्षी है। ये प्रजाति दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में जाता है। पानी में अंडे देती है। फिलहाल जकाना अब सुरक्षित है,
कोरबा में चक्रवात के असर से हो रही है बारिश,त्योहार के माहौल में जनजीवन अस्त-व्यस्त