Monday, December 29, 2025

कोरबा के SS प्लाजा में भीषण आग, कई दुकानों को जबरदस्त नकसान,5 घंटे से जारी है राहत-बचाव कार्य

Must Read

कोरबा के SS प्लाजा में भीषण आग, कई दुकानों को जबरदस्त नकसान,5 घंटे से जारी है राहत-बचाव कार्य

नमस्ते कोरबा :- शहर के मध्य स्थित व्यावसायिक परिसर SS प्लाजा में सोमवार सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। आग लगते ही कुछ ही देर में पूरा प्लाजा धुएं से भर गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, जबकि दर्जनों दुकानों को एहतियातन बंद करा दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग से बालाजी स्टील, पद्मिनी ज्वेलर्स, बालाजी इलेक्ट्रॉनिक सहित दो अन्य छोटी दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक आकलन में पद्मिनी ज्वेलर्स और बालाजी स्टील समेत अन्य दुकानों को सबसे अधिक क्षति होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और नगर निगम का फायर अमला मौके पर पहुंच गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा आग की गंभीरता को देखते हुए टैंकरों के माध्यम से भी पानी मंगाया गया। समाचार लिखे जाने तक पिछले 5 घंटे से अधिक समय से आग बुझाने का कार्य लगातार जारी था, हालांकि आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने आसपास की 50 से 70 दुकानों को बंद करा दिया है और क्षेत्र में आवाजाही पर नियंत्रण किया गया है। सौभाग्य से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Read more :- कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी क्षेत्र...

More Articles Like This

- Advertisement -