Saturday, August 9, 2025

कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा टला,गुरसिया पुल पर ट्रक हादसे का शिकार,पुल की हालत पर उठे सवाल

Must Read

कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा टला,गुरसिया पुल पर ट्रक हादसे का शिकार,पुल की हालत पर उठे सवाल

नमस्ते कोरबा :  कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे-130 के गुरसिया पुल पर आज एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक पुल के नीचे नदी में गिरने से बाल-बाल बच गया। यह हादसा पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के कारण हुआ, जिसकी मरम्मत कुछ महीने पहले ही कराई गई थी। इस घटना ने पुल की गुणवत्ता और मरम्मत कार्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अंबिकापुर से कटघोरा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गुरसिया पुल पर पहुंचा, पुल पर बने गहरे गड्ढों से ट्रक असंतुलित हो गया और रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला टायर अलग हो गया और ट्रक पुल की किनारे लटक गया। गनीमत रही कि ट्रक नीचे नहीं गिरा, वरना एक बड़ी जनहानि हो सकती थी।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल बांगो थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग अवरुद्ध रहा, जिसे बाद में खुलवाया गया।

इस घटना ने एक बार फिर पुल की गुणवत्ता और उसकी समय-समय पर जांच की आवश्यकता को रेखांकित किया है। कुछ महीनों पहले मरम्मत के बावजूद पुल की दुर्दशा से यह सवाल उठता है कि मरम्मत कार्य में लापरवाही बरती गई या फिर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या कोई कार्रवाई होती है या फिर यह भी अन्य हादसों की तरह फाइलों में दफ्न हो जाएगा।

Read more :- पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएँ

*रक्षाबंधन पर ’बहनी मन संग राखी के तिहार’ का आयोजन, मंत्री श्री देवांगन ने कोरबा की बहनों को भेजा आमंत्रण*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,900SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

रक्षाबंधन : एक धागा जो अपनों से ज़्यादा अपनों को जोड़ता है,राखी बाँधिए,उम्मीदों से,दुआओं से,अपनापन से

रक्षाबंधन : एक धागा जो अपनों से ज़्यादा अपनों को जोड़ता है,राखी बाँधिए,उम्मीदों से,दुआओं से,अपनापन से नमस्ते कोरबा :- कभी...

More Articles Like This

- Advertisement -