Saturday, November 8, 2025

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर भव्य राज्योत्सव का आयोजन, शिक्षा विभाग की नवाचारपूर्ण प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र

Must Read

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर भव्य राज्योत्सव का आयोजन, शिक्षा विभाग की नवाचारपूर्ण प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र

नमस्ते कोरबा ।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 2 नवंबर से 4 नवंबर तक आयोजित राज्योत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। तीन दिनों तक चले इस सांस्कृतिक उत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकनृत्य, गीत-संगीत और राज्य की परंपराओं की झलक देखने को मिली।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से लगाए गए नवाचार प्रदर्शनी स्टॉल ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया। विभाग द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मॉडल, एवी (ऑडियो-वीडियो) प्रस्तुतियाँ और नवीन शिक्षण नवाचारों ने आगंतुकों को गहराई से प्रभावित किया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, डीएमसी, डाइट के अधिकारीगण सहित शिक्षा विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्टॉल को एक प्रेरणादायी शैक्षिक मंच का रूप दिया।

विशेष उल्लेखनीय रहा शिक्षिका विधि तिवारी का योगदान, जिन्होंने अपने अनूठे ध्यान और मेडिटेशन मॉडल तथा पुस्तक “ध्यान विधि: एकाग्रता बढ़ाने की ट्रेनिंग” के माध्यम से शिक्षा में आंतरिक जागरूकता और एकाग्रता के महत्व को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया और शिक्षकों के बीच गहरी रुचि उत्पन्न की।

इस प्रदर्शनी में नवाचार और रचनात्मकता का संगम देखने को मिला, जिसने शिक्षा विभाग की दूरदर्शी सोच और नई तकनीक से जुड़ाव को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।

इस प्रकार, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का यह राज्योत्सव न केवल सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बना, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, ध्यान और भारतीय ज्ञान परंपरा को एक नए स्वरूप में प्रस्तुत करने का माध्यम भी बना।

Read more :- कोरबा का गौठान बना मौत का मैदान,जेसीबी से हटाई जा रही थीं गायों की लाशें

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो 

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -