वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी को हराने दो प्रमुख पार्टियों के कार्यकर्ताओं में हुआ महागठबंधन,हाई प्रोफाइल हुआ वार्ड क्रमांक 26 का चुनाव
नमस्ते कोरबा : मिलकर बैठे हैं महफिल में जुगनू सारे… मुद्दा यह है कि सूरज को कैसे हटाया जाए..? गुलजार साहब की लिखी यह लाइन वर्तमान में वार्ड क्रमांक 26 पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के निर्दलीय प्रत्याशी पर सटीक बैठ रहा है, जिन्हें चुनाव हारने के लिए दो प्रमुख पार्टियों के कार्यकर्ता एक हो गए हैं,
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड के ही पूर्व पार्षद अब्दुल रहमान फिर से मैदान पर है जो विगत 10 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि इन्हें हराने के लिए दो प्रमुख पार्टियों के कार्यकर्ता एक हो गए हैं और इनके विरुद्ध खुलकर प्रचार कर रहे हैं,
इस महागठबंधन की चर्चा वार्ड में ही नहीं पूरे शहर में होने लगी है की एक ऐसे प्रत्याशी और पूर्व पार्षद जो की पिछले कार्यकाल में राजनीतिक विरोध एवं दबाव के बावजूद भी वार्ड के विकास कार्यों में किसी प्रकार का समझौता नहीं किये और निरंतर कार्य कराते रहे,इन्हें हटाने के लिए ऐसा गठबंधन की दोनों पार्टियों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध प्रचार ना करते हुए पूरा ध्यान निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान के विरुद्ध लगा दिया गया है,लोगों ने कहा कि दोनों विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझना होगा कि वार्ड में हुए विकास के विरुद्ध धर्म की राजनीति नहीं चलेगी,
वार्ड के लोगों का मानना है कि विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के पास वार्ड के विकास के लिए कोई विजन नहीं है, अगर वह जीत भी जाते हैं तो वार्ड में क्या करेंगे यह जनता को बताने में रुचि नहीं रख रहे उनके द्वारा केवल धर्म के नाम पर वोट मांगा जा रहा है, लेकिन एक शिक्षित और युवा वर्ग के इलाके में धर्म की आड पर राजनीति नहीं चलेगी,