Saturday, January 31, 2026

खेत में लगे जाल में फंसा विशालकाय अजगर, रेस्क्यू के दौरान किया खतरनाक हमला

Must Read

खेत में लगे जाल में फंसा विशालकाय अजगर, रेस्क्यू के दौरान किया खतरनाक हमला

नमस्ते कोरबा : जिले के रिश्दी गांव में एक विशालकाय अजगर खेत में लगे जाल में बुरी तरह फँस गया। सुबह खेत देखने पहुंचे किसान संजय कंवर ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत अजगर को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्होंने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम (नोवा नेचर) के प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रेस्क्यू प्रमुख जितेंद्र सारथी और टीम मौके पर पहुँची। जाल में बुरी तरह फँसे होने के कारण अजगर बेहद आक्रामक था और रेस्क्यू टीम पर कई बार हमला करने की कोशिश करता दिखा। टीम ने पहले अजगर को खेत से सुरक्षित स्थान पर लाया, फिर ग्रामीणों की मदद से कैंची द्वारा जाल को सावधानीपूर्वक काटने की प्रक्रिया शुरू की।

करीब आधे घंटे की मेहनत, सूझबूझ और जोखिम भरे प्रयास के बाद आखिरकार टीम 8 फीट लंबे अजगर को जाल से मुक्त करने में सफल रही। सफल रेस्क्यू के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद वन विभाग को सूचना देकर जितेंद्र सारथी एवं भूपेंद्र जगत की टीम ने अजगर को उसके प्राकृतिक आवास में जंगल के भीतर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया।

लोगों में बढ़ रही जागरूकता

रेस्क्यू प्रमुख जितेंद्र सारथी ने बताया कि कोरबा जिले में लोगों में सांपों को लेकर अब काफी जागरूकता आई है। लोग सांप दिखने पर मारने के बजाय तुरंत रेस्क्यू टीम को बुला रहे हैं, जो वन्य जीव संरक्षण के लिए सकारात्मक संकेत है।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा – हेल्पलाइन

📞 8817534455, 7999622151

Read more :- रायपुर में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल का सरेंडर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,430SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वच्छता संकल्प पर ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ बनाने 06 फरवरी को घंटाघर में जुटेगा कोरबा

स्वच्छता संकल्प पर ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ बनाने 06 फरवरी को घंटाघर में जुटेगा कोरबा नमस्ते कोरबा :...

More Articles Like This

- Advertisement -