बस्ती से 100 मीटर की दूरी पर बना दिया गया है कचरा डंपिंग यार्ड,वार्ड के लोगों का जीना हुआ मुहाल
नमस्ते कोरबा : नगर निगम कोरबा के द्वारा एक तरफ स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की जोर-जोर से तैयारी की जा रही है, और कोरबा नगर निगम आयुक्त शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर काफी साजिदा है एवं लगातार दौरे भ्रमण कर शहर की सफाई व्यवस्था पर संज्ञान ले रहे हैं.
लेकिन शहर का वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर,बरमपुर से लगे जंगल डिपो में पूरे शहर से निकाल कचरा ट्रैक्टर के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा लगातार इस कचरे में आग भी लगाया जा रहा है, इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कचरे की डंपिंग की वजह से वार्ड क्रमांक 54 के लोग बदबू और गंदगी की मार से परेशान है साथ ही पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है,
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कुसमुंडा प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने नगर निगम आयुक्त से इस मामले पर संज्ञान लेने का निवेदन किया है जिससे कि आसपास का क्षेत्र साफ सुथरा हो सके और लोगों को हो रही परेशानी से मुक्ति मिल सके,
ब्रेकिंग : कोरबा में रोड एक्सीडेंट के बाद भारी बवाल, भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले, देखें वीडियो