आधी रात को पत्रकार के घर चोरी,दर्री थाना क्षेत्र में चोर बेखौफ, घरों के भीतर से उड़ रहे वाहन पार्ट्स
नमस्ते कोरबा :- दर्री थाना क्षेत्र में इन दिनों दोपहिया वाहन पार्ट्स चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। हालात ऐसे हैं कि रात होते ही शातिर चोर घरों के भीतर खड़े वाहनों को निशाना बनाकर उनके महंगे पार्ट्स चुरा ले जा रहे हैं और मौके से फरार हो जाते हैं।
ताजा मामला एचटीपीएस आवासीय परिसर के अलखनंदा विहार स्थित मकान क्रमांक एफ-9 का है, जहां निवासी एवं पत्रकार अजय राय के घर 6 जनवरी की रात करीब 1 बजे चोरों ने आंगन में खड़ी बुलेट बाइक से नंबर प्लेट, हेडलाइट, हॉर्न सहित कई कीमती पार्ट्स चोरी कर लिए। घटना के बाद आसपास स्थित एक ऑटो पार्ट्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध युवक कैद हुए हैं।
पीड़ित अजय राय द्वारा दर्री थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवासीय परिसर ही नहीं, बल्कि विद्युत संयंत्र क्षेत्र के भीतर भी लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
लगातार हो रही वारदातों ने पुलिसिया पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का आरोप है कि यदि नियमित गश्त और सख्त निगरानी होती तो चोरों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते।
Read more :- चार विधानसभा क्षेत्रों में अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस, दस्तावेज नहीं देने पर नाम कटने की आशंका







