एप्रोच रोड के अभाव में करोड़ों का पुल बेकार, नाला पार करने की मजबूरी,जवाली नाला पर बना पुल अब भी उपयोगहीन, लोगों में नाराजगी
नमस्ते कोरबा : विकास के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद जनता को राहत नहीं मिल पा रही है। कोरबा जिले के कटघोरा-जवाली मार्ग पर बने जवाली नाला पुल का यही हाल है। लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह पुल अब भी उपयोग में नहीं आ सका है, क्योंकि इससे जुड़ने वाला एप्रोच रोड अब तक नहीं बना है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल तैयार होने के बाद उम्मीद थी कि अब नाला पार करने की दिक्कत खत्म होगी, लेकिन एप्रोच रोड न बनने के कारण वाहन चालकों को आज भी नदी-नाले के रास्ते से ही गुजरना पड़ता है। गर्मी के मौसम में धूलभरी राह और बारिश के समय तेज बहाव के बीच से वाहन निकालना बेहद जोखिम भरा साबित हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल तो बन गया, लेकिन सरकारी लापरवाही और अधूरे कामों की वजह से इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा। कई बार छोटे वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे हैं। नीचे उतरने वाला रास्ता इतना खतरनाक है कि लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुल की उपयोगिता बढ़ाने के लिए जल्द एप्रोच रोड निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह कार्य प्राथमिकता से नहीं कराया गया तो यह पुल सरकारी धन की बर्बादी साबित होगा।
जनता की मांग है कि प्रशासन तुरंत पहल करे और या तो एप्रोच रोड तैयार कर पुल को उपयोगी बनाए, या फिर वैकल्पिक मार्ग को इस लायक विकसित करे कि वाहन सुरक्षित रूप से आवागमन कर सकें।
संडे स्पेशल:कोरबा की बिजली व्यवस्था में अव्यवस्था,लापरवाही और चुप्पी







