Tuesday, October 14, 2025

शिवाजी नगर के तेलुगु मोहल्ला में भगवान गणेश को अर्पित हुआ 15 किलो वजन का लड्डू,जिसकी बोली लगेगी लाखों में

Must Read

शिवाजी नगर के तेलुगु मोहल्ला में भगवान गणेश को अर्पित हुआ 15 किलो वजन का लड्डू,जिसकी बोली लगेगी लाखों में

नमस्ते कोरबा :- शिवाजी नगर स्थित तेलुगु मोहल्ला में विगत कई वर्षों से गणेशोत्सव विशेष परंपरा और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। यहां तेलुगु समुदाय के लोग भगवान गणेश की स्थापना पूरे विधि-विधान से करते हैं। इस साल इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता है 15 किलो से अधिक वजनी विशेष लड्डू, जो शुद्ध घी और सूखे मेवे से तैयार किया जाता है।

भगवान गणेश को यह लड्डू अर्पित करने के बाद इसे विसर्जन से एक दिन पूर्व बोली के लिए रखा जाता है। इस बोली में समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। गत वर्ष यह लड्डू 1 लाख रुपये से अधिक की बोली में बिका था। श्रद्धालु मानते हैं कि यह भगवान का चमत्कार और आस्था का परिणाम है कि लगातार 11 दिन खुले में रहने के बावजूद लड्डू खराब नहीं होता,

मन्नत पूरी होने पर भक्त अर्पित करते हैं लड्डू

समिति सदस्यों के अनुसार मोहल्ले के जिन भक्तों की मन्नत पूरी होती है, वे स्वयं लड्डू बनवाकर भगवान गणेश को अर्पित करते हैं। इसे बाद में समिति एवं तेलुगु समुदाय द्वारा बोली के लिए रखा जाता है,

विजेता के घर पहुंचता है लड्डू का प्रसाद

बोली में सर्वाधिक रकम लगाने वाले श्रद्धालु को यह पावन प्रसाद प्राप्त होता है। परंपरा के अनुसार समिति और मोहल्ले के लोग लड्डू को बड़े धूमधाम, बाजे-गाजे और जयकारों के साथ विजेता के घर तक पहुंचाते हैं। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठता है और श्रद्धालु इस दृश्य के साक्षी बनते हैं

इस वर्ष भी लग सकती है बड़ी बोली

समिति पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लड्डू की बड़ी बोली लगने की संभावना है। उनका मानना है कि यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में आपसी एकता और सामूहिकता का संदेश भी देता है।

Read more :- कटघोरा में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन,111 फुट ऊँचे पंडाल ने खींचा श्रद्धालुओं का ध्यान,देखें वीडियो में पंडाल

भव्य डोम में सजेगा बाबा श्याम का अलौकिक दरबार,30 अगस्त को आयोजित 11वें श्री श्याम अखाड़ा की तैयारियां जोरों पर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -