कोई भी बजट आगामी लम्बे समय के विज़न को लेकर बनाया जाता है, मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 2022-23 वित्तीय वर्ष का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माध्यम से संसद में रखा, लगातार कोरोना की मार झेल रहे आम जन मानस के लिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण हैं।
भाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट सुनहरे भविष्य के भारत का बजट है। यह मजबूत भारत का रोडमैप तैयार हो रहा है। इस बजट से भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। तथा डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा। युवाओ को भविष्य में नए रोजगार के अवसर मिलेंगे वहीं स्टार्टअप से आत्मनिर्भरता बढेगी। रक्षा के क्षेत्र में भारत घरेलू कंपनियों को प्राथमिकता दे रही है, जिससे विदेशी आयात पर निर्भरता कम होगी।यह सरकार आम जनता की हितैषी सरकार है इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए पिछले 2 वर्षों में सरकार ने टैक्स नही बढ़ाया है । मिडिल वर्ग के लोगो के लिए 80 लाख नए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होंगे। यह बजट आम गरीब, किसान, युवाओ के भविष्य को गढ़ने वाला बजट है। सड़क ,रेलवे, हवाई अड्डे, बन्दरगाह इत्यादो को विकसित करने वाला है यह बजट। वोट के लिए नही बल्कि ,चुनौतीयो से निपटने वाला व कल के भारत का बजट है।