Thursday, October 16, 2025

*कोरोना संक्रमण के बढते प्रभाव से स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन कक्षा प्रारंभ करने की की गई मांग*

Must Read

नमस्ते कोरबा :-: शासन द्वारा जारी आदेश में उन स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है जहां पॉजिटिविटी रेट 4% से अधिक है,लेकिन जिले भर के अधिकांश स्कूलों में जो हालात है उसे देखते हुए सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की आवश्यकता है.निजी व सरकारी अधिकतर स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल नजर नहीं आ रहे हैं ना तो कक्षा में अध्यापन के दौरान छात्रों को दूरी बना कर बैठाया जा रहा है और ना ही मास्क की अनिवार्यता पर जोर दिया जा रहा है, अधिकतर स्कूलों में तापमान जांचें बगैर ही छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है छात्रों के लिए ना तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है और ना ही साबुन की कुछ स्कूलों में तो हालात ऐसे हैं कि सादे पानी से हाथ धोने की व्यवस्था भी नहीं है, जिले में पिछले 3 दिनों से जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसे ध्यान में रखते हुए जिले के सभी स्कूलों का तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन ने किया है,कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर कोरबा में अनेक स्कूलों के शिक्षकों और छात्र छात्राओं के पॉजिटिव होने के बाद भी स्कूलों के संचालन पर आपत्ति करते हुए अभिभावकों की चिंता से अवगत कराया है, एसोसिएशन के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर एवं पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से मांग किया है कि कोरबा के कक्षा आठवीं तक सभी निजी स्कूलों एवं शासकीय स्कूलों को तुरंत बंद करने का निवेदन किया है प्रशासन से मांग किया गया है कि सभी कक्षाओं में ऑनलाइन क्लास पुनः चालू किया जाए एवं बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाए

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और...

More Articles Like This

- Advertisement -