Thursday, October 16, 2025

*कोरबा के 71 मरीजों के साथ छत्तीसगढ़ में 1059 नए केस, 3 की मौत…. कोरोना के कोहराम से दहला छत्तीसगढ़*

Must Read

कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ने लगी है। मंगलवार को जिले भर से 71 संक्रमित दर्ज हुए हैं, जिनमें कटघोरा ग्रामीण से 5 संक्रमित, कटघोरा शहर से 16 संक्रमित, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर से 39 संक्रमित मिले हैं। पाली विकासखंड में आज कुल 10 संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में 47 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टोरेट के दो महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। कटघोरा ब्लॉक में बांकीमोंगरा, कावेरी विहार एनटीपीसी, एनसीएच कालोनी, सीपेट स्याहीमुड़ी, ऊर्जानगर दीपका, शांतिनगर बांकीमोंगरा, विकास नगर कुसमुण्डा, यमुना विहार एनटीपीसी, प्रगति नगर, जमनीपाली में संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लॉक से सुभाष नगर, बालकोनगर, जीईटी हॉस्टल बालको, पुरानी बस्ती कोहड़िया, रेलवे कालोनी कोरबा, साडा कालोनी, अंबेडकर चौक बालको, कलेक्टोरेट कालोनी, आरएसएस नगर, ओम फ्लैट, एसईसीएल सुभाष ब्लॉक, ग्राम जिल्गा श्यांग, साडा कालोनी बालको, दैहानपारा, पाड़ीमार भदरापारा, पावर इम्पिरिया राईस डीडीएम रोड, वार्ड-8 आजाद नगर बालको, टीपी नगर, एमपी नगर, संजय नगर बालको, पथर्रीपारा, कोसाबाड़ी, खरमोरा, पाली ब्लॉक से हरदीबाजार तिवरता बस्ती, रतिजा प्लांट से संक्रमितों को दर्ज किया गया है। शांति नगर बांकीमोंगरा में एक ही परिवार से 8 वर्षीय बालिका सहित 3 संक्रमित मिले हैं। यमुना विहार कालोनी में भी 8 वर्षीय बालक संक्रमित हुआ है। जीईटी हॉस्टल बालको में भी दो संक्रमित मिले हैं। पथर्रीपारा में 13 वर्षीय बालिका सहित एक ही परिवार के 3 सदस्य संक्रमित हुए हैं। ग्राम रतिजा प्लांट में 6 संक्रमित दर्ज हुए हैं।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और...

More Articles Like This

- Advertisement -