नमस्ते कोरबा :-: अगर आप जियो नेटवर्क के उपभोक्ता है और आप कहीं फोन नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान ना हो आपके मोबाइल में कोई समस्या नहीं है दरअसल छत्तीसगढ़ में Jio का नेटवर्क ठप हो गया है. जियो का नेटवर्क अचानक ठप हो जाने से सभी Jio यूजर्स परेशान हो गए हैं. छत्तीसगढ़ में लाखों Jio यूजर्स हैं, जो जियो के कस्टमर हैं. प्रदेश में ऐसे लाखों लोग हैं जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं. वहीँ अब अचानक नेटवर्क नहीं होने से लोग परेशान हैं. जिससे लोगों काम भी बाधित हो रहा है ,
बता दें कि इसके पहले भी सोमवार कि रात 9 बजे सुबह के 4 बजे तक कुल सात घंटे तक फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम पूरी तरह से ठप पड़ा था. इनके अलावा कुछ और भी वेबसाइट्स ठीक से काम नहीं कर रही थीं. दुनिया भर में ये सेवाएं बंद रहीं. वहीं, इसकी वजह तकनीकी खामी बताया जा रहा है.