Tuesday, July 22, 2025

*महापौर ने किया बालको क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा*

Must Read

कोरबा 22 सितम्बर 2021 -महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज बालको क्षेत्र के विभिन्न वार्डो व बस्तियों का दौरा किया, उन्होने आई.टी.आई.चौक से लालघाट रेलवे क्रांसिंग से होते हुए भदरापारा एवं रिसदी रोड तक जीर्ण हो चुकी सड़क की मरम्मत के प्रति बालको प्रबंधन की उदासीनता पर अप्रसन्नता जताते हुए सड़क के गड्ढों को भरने हेतु तुरंत कार्यवाही करने तथा वर्षा समाप्ति के तुरंत पश्चात डामरीकरण, चौड़ीकरण के कार्य करने के निर्देश बालको के अधिकारियों को दिए।


       महापौर श्री प्रसाद ने आज बालको क्षेत्र का दौरा किया। उन्होने कोरबा बालको मुख्य मार्ग पर तानसेन चौक से लालघाट रेलवे क्रांसिंग से भदरापारा एवं रिसदी रोड पर बन गए बडे-बडे़ गड्ढों तथा जीर्ण-शीर्ण सड़क की मरम्मत के कार्य न करने को गंभीरता से लेते हुए बालको प्रबंधन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल क्षेत्र की जीर्ण हुई सड़कों एवं इन पर आवागमन में हो रही आम लोगों को अनावश्यक परेशानी को लेकर बेहद गंभीर हैं, उनके कडे़ निर्देश है कि जिम्मेदार प्रतिष्ठान एवं विभाग सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से करें, विशेषकर सड़कों के गड्ढों को भरने व समतलीकरण के कार्य त्वरित रूप से किए जाए क्योंकि यह कार्य बरसात में भी किया जा सकता है तथा वर्षा पश्चात तुरंत डामरीकरण का कार्य भी कराया जाए। महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि तानसेन चौक से बालको तक की सड़क की जिम्मेदारी बालको प्रबंधन की है, अतः वे तत्काल सड़कों के गड्ढ़ों को भरने का कार्य प्रारंभ कराए ताकि इस सड़क पर आवागमन करने वाले आमनागरिकों को अनावश्यक सुविधा का सामना न करना पडे़।


सिविक सेंटर स्थित पार्क का उन्नयन करें बालको- महापौर श्री प्रसाद भ्रमण के दौरान बालकोनगर स्थित सिविक सेंटर पहुंचे वहां पर स्थित गार्डन वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, महापौर श्री प्रसाद ने बालको प्रबंधन के अधिकारियों से कहा कि पूर्व में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा उक्त उद्यान का जीर्णोद्धार, उन्नयन व नवनिर्माण कार्य कराने के निर्देश प्रबंधन को दिए गए थे किन्तु आज पर्यन्त इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई। उन्होने अधिकारियों से कहा कि इस उद्यान के उन्नयन व नवनिर्माण मैं बिजली फिटिंग, बच्चों के लिए मनोरंजन उपकरण, वाकिंग पाथवे, प्रसाधन आदि का कार्य करने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही पूरी कराकर उद्यान का नवनिर्माण कराएं।


जनसमस्याओं से हुए रूबरू, निराकरण के दिए निर्देश -इस दौरान महापौर श्री प्रसाद बालकोनगर स्थित वार्ड क्र. 35 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सहित अन्य बस्तियों का भ्रमण किया, वहांॅ के नागरिकों से भेंटकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यकय दिशा निर्देश दिए। वार्ड क्र. 35 में बरसाती पानी की निकासी की समस्या एवं इससे आवागमन में होने वाली परेशानी की जानकारी प्राप्त होते ही महापौर श्री प्रसाद ने पानी निकासी हेतु कबर्ड नाली निर्माण कराए जाने के  संबंध में त्वरित रूप से आवश्यक कार्यवाही के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए।


      भ्रमण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य कृपाराम साहू, पार्षद हितानंद अग्रवाल, पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल, निगम के जोन कमिश्नर एम.एन.सरकार, बालको के अधिकारी अवतार सिंह, चंदन मिश्रा, अरूण पाण्डेय, कांग्रेस मीडिया प्रभारी पीयूष पाण्डेय, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, बद्रीकिरण, आशीष अग्रवाल, राकेश पंकज आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।  

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

अजब गजब : सांप का प्रदर्शन करने के बाद सपेरा भूल गया अपना सांप, सावन सोमवार पर मचा हड़कंप, RCRS टीम ने किया सफल...

अजब गजब : सांप का प्रदर्शन करने के बाद सपेरा भूल गया अपना सांप, सावन सोमवार पर मचा हड़कंप,...

More Articles Like This

- Advertisement -