Saturday, July 19, 2025

हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन 5444 प्रकरणों का हुआ निराकरण लोक अदालत में 14 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा राशि अवार्ड पारित किया गया

Must Read

कोरबा/11 सितंबर 2021/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा एवं छत्तीसगढ़  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा जिला एवं तहसील स्तर पर हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में सभी मामलों से संबंधित छह हजार 773 प्रकरण  रखे गए थे जिसमें से पांच हजार 444 मुकदमों का समझौते के आधार पर निराकरण किया गया। लोक अदालत में  कुल 16 मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में 91 लाख 95 हजार सहित  कुल प्रकरणों में 14 करोड़ 27 लाख 81 हजार 501 रुपए का मुआवजा राशि अवार्ड पारित किया गया।

   नालसा थीम सांग ‘न्याय सबके लिये’ के साथ हाईब्रीड नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकण कोरबा श्री बी पी वर्मा के आतिथ्य में एवं विशिष्ठ अतिथि श्री गणेश कुलदीप, अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ कोरबा, श्री बी. के शुक्ला सदस्य छ.ग. राज्य विधिज्ञ परिषद बिलासपुर, श्री बी. राम, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, अपर सत्र न्यायाधीश कु. संघपुष्पा भृतलहरी, श्रीमति  वंदना वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा, अति. मुख्य न्यायिक मजि. श्री आर. एन. पठारे, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी कोरबा श्री हरीश चंद्र मिश्र, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी कोरबा श्री बृजेश राय दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम में उपस्थित थे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

21 जुलाई से 24 जुलाई तक रिसदा चौक से लालघाट चेक पोस्ट निर्माण कार्य के दौरान सड़क मार्ग रहेगा अवरूद्ध

21 जुलाई से 24 जुलाई तक रिसदा चौक से लालघाट चेक पोस्ट निर्माण कार्य के दौरान सड़क मार्ग रहेगा...

More Articles Like This

- Advertisement -