Wednesday, July 23, 2025

*बुधवारी में हुए चोरी के 2 मामलों का हुआ खुलासा, तीन आरोपी सहित दो खरीददार गिरफ्तार*

Must Read

नमस्ते कोरबा – सी.एस.ई.बी चौकी अंतर्गत बुधवारी बस्ती में हुई दो चोरियों के मामलों में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं। पकड़े गए पांच आरोपियों में से तीन पर चोरी करने वही दो को चोरी का माल खरीदने का अपराध दर्ज किया गया है. चोरी की घटना बुधवारी बस्ती में हुई थी। आरोपियों के पास से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सी.एस.ई.बी चौकी अंतर्गत बुधवारी बस्ती में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।सभी आरोपी स्थानीय हैं जिन्होंने बड़ी ही चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ।बुधवारी बस्ती निवासी अजय गुप्ता और मोतीलाल देवांगन के घर घुसकर चोरों ने सोने और चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और 48 घंटो के भीतर ही अपराधियों को पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाले 3 आरोपी जबकि चोरी का माल खरीदने वाले दो अपराधियों को पकड़ा हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम मुकेश, कैलाश और नागेश्वर है जिन्होंने 14 ग्राम सोना और 800 ग्राम चांदी से बने जेवरातों की चोरी की थी। चोरी के माल को उन्होंने सराफा दुकान संचालित करने वाले राहुल सोनी व धनजीत धिकड़े नामक युवकों को बेच दिया था।कुल मिलाकर इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं जिनके पास से चोरी के गहनों के अलावा एक मोबाइल और पंद्रह सौ रुपए नकदी रकम जप्ती की गई हैं।

नमस्ते कोरबा के लिए जितेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,830SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

पोल्ट्री फार्म से रहस्यमय ढंग से युवक लापता, परिजनों में चिंता

पोल्ट्री फार्म से रहस्यमय ढंग से युवक लापता, परिजनों में चिंता नमस्ते कोरबा/हरदीबाजार। थाना हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम मुढा़ली स्थित पोल्ट्री...

More Articles Like This

- Advertisement -