
श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर शिवाजी नगर में “श्री कृष्ण जन्माष्टमी” कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमे “भगवान लड्डू गोपाल जी” का अभिषेक किया गया।
भगवान “श्री कृष्ण जी” की विशेष आरती, स्तुति, आराधना कर उन्हे झूले में स्थापित किया गया।
उपस्थित भक्तजनों के द्वारा मनोकामना सिद्धि हेतु भगवान को झूला झुलाया गया।
कार्यक्रम के अंत में मटकी फोड़ व प्रसाद वितरण किया गया।







