
नमस्ते कोरबा :-: छत्तीसगढ़ को त्यौहारों का गढ़ बन गया है। यहां परंपरागत अनेक त्यौहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। सभी हिन्दू त्यौहारों में लोगों की आस्था जुड़ी होती है।
इसी क्रम में महिलाओं का एक विशेष त्यौहार जो कि सावन के कुछ दिनों के बाद आता है एवं जन्माष्टमी के दो चार दिन पहले आता है कमरछठ।
इस त्यौहार के पीछे पौराणिक मान्यता है कि इस दिन जो शादीशुदा महिला निर्जला उपवास रखती हैं उन्हें संतान की प्राप्ति होती है और जिनके संतान हैं वे उनके दीर्धायु की कामना को लेकर यह उपवास करती हैं। ऐसी मान्यता है कि नि: संतान विवाहित स्त्री अगर इस दिन व्रत रखें तो उनकी गोद भर जाती है।








