जंगली फैमिली ने शिविर लगाकर किया 101 यूनिट रक्तदान
छत्तीसगढ़ राज्य के 20वे स्थापना दिवस के अवसर पर जंगली फैमिली हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में संवेदना ब्लड बैंक के सहयोग से 1 नवंबर 2020 को सुभाष चौक निहारिका के पास स्थित संवेदना ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में ब्लूड बैंक में संस्था के माध्यम से 101 यूनिट रक्त दान कर ज़रूरतमंदों की मदद की ओर एक और कदम बढ़ाया गया । जंगली फैमिली द्वारा लगातार कोरोना काल से ही ज़रूरतमंदों की मदद की जा रही है चाहे वह भोजन के माध्यम से सेवा हो या इलाज संबंधी सेवा हो । इस कोरोना काल मे जंगली फैमिली द्वारा आमजनों से भी अपील की गई है कि आप सभी लोगो के मदद के लिए आगे आये और स्वेछिक रक्तदान हेतु आगे आये । जंगली फैमिली ने बताया कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान जरूरमंद गरीब परिवारों को संस्था के माध्यम से निशुल्क भी उपलब्ध कराया जाता है । कोरोना काल मे ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी आ जाती है और ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त नही मिल पाता है जिस वजह से कभी कभी अप्रिय घटना घट जाती है इसी को देखते हुए संस्था के द्वारा समय समय पर रक्तदान किया जाता रहा है और रक्तदान के प्रति लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है । संस्था के द्वारा शिविर में रक्तदान करने आये सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त कर उनके अचे स्वास्थ्य की कामना की गई है ।