Saturday, October 25, 2025

*शहर की यातायात सुधारने पुलिस कप्तान,पैदल निकले शहर भ्रमण पर*

Must Read
नमस्ते कोरबा :: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का अपने मातहतों के साथ पैदल मार्च करते हुए शहर का भ्रमण ,CCTV कैमेरा, यातायात व्यवस्था, आपात स्थिति में सुरक्षा जावानों का रिस्पॉन्स, रूट प्लान, वाहन पार्किंग, सिग्नल सिस्टम, मार्केट में पब्लिक आवागमन सुविधा आदि अनेक सुरक्षा संबंधी पहलुओं का किये अवलोकन
खराब कैमेरा, दुकानों के समक्ष बेतरतीब वाहन पार्किंग व बेइन्तजामी हेतु व्यापारियों व लोगों को दिए समझाइस शहर की सरल, सुगम और सुव्यस्थित यातायात व आवागमन व्यवस्था दुरुस्त करने अधिकारियों कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने आज कोरबा पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल स्वतः कोरबा पुलिस टीम के साथ शहर का पैदल मार्च करते हुए शहर के मुख्य और पहुँच मार्गों से होते हुए शहर का भ्रमण किए। इस समय उनके साथ नव पदोन्नत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू, यातायात उप पुलिस अधीक्षक परिहार, नगर कोतवाल विवेक शर्मा सहित कोरबा पुलिस टीम के अधिकारी व कर्मचारी उनके साथ थे।
श्री पटेल पुलिस टीम के साथ टी पी नगर चौक से होते हुए सोनालिया, पावर हाउस रोड, कोतवाली सीतला मंदिर, हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैंड आदि जगहों का भ्रमण करते हुए पुराना बस स्टैंड में समापन किये,
इस दौरान उन्होंने सड़क मार्गो से वाहनों की आवाजाही, उसका पार्किंग, चौक चौराहों पर सिग्नल सिस्टम, सिग्नल का रेड, ग्रीन ,यलो लाइट का निर्धारित टाइमिंग आदि का अवलोकन किए,
उनके द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से हाई वेल्यू टारगेट वाली संस्थानों, दुकानों, ज्वेलरी शॉप, होटल, लाज, ढाबा, बैंकिंग संस्थानों, ATM काम्प्लेक्स, सिटी माल, बस स्टैंड, चौराहा, तिराहा रोड डायवर्शन आदि जगहों पर लगे हुए CCTV कैमेरा, उसका रख रखाव, रेज्युलूशन क्षमता, क्वालिटी, स्टोरेज टाइमिंग आदि का भी जायजा लिया गया
इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख मार्गों और मुख्य मार्केट दीनदयाल मार्केट और अभिनंदन काम्प्लेक्स में लोगों का निर्बाध और सुव्यस्थित आवाजाही, ग्राहकों के सुरक्षित मार्केटिंग, दुकानों के समक्ष वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग से सम्बंधित पहलुओं पर दुकानदारों से बात किये। दुकानदारों, व्यापारियों और विभिन्न संस्थानों के संचालकों को सरल, सुगम, सुव्यस्थित और सुरक्षित आवागमन और यातायात सुविधा बनाये रखने लोगों को आवश्यक समझाइस और चेतावनी दिए।
सम्पूर्ण अवलोकन पश्चात उन्होंने अंत मे पुराना बस स्टैंड परिसर में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सुरक्षित और सुव्यस्थित निर्बाध आवागमन हेतु आवश्यक दिशानिर्देश और मार्गदर्शन दिए। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सर के द्वारा अपने कोरबा पुलिस टीम के साथ इस तरह जनोन्मुखी कार्यों को प्रोएक्टिव होकर कार्य करने की लगन और निष्ठा को देखकर शहर वासी अत्यंत प्रशन्न और खुसी जाहिर किये और पूरी भ्रमण टीम को बड़े ही कौतूहल से देख रहे थे
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,150SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में सहकारी समिति कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन,चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा में सहकारी समिति कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन,चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

- Advertisement -