नमस्ते कोरबा :: लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में जिस प्रकार से प्रतिदिन धरना प्रदर्शन कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन पार्टियां कर रही है,उससे तो ऐसा लगता है की पार्टी के लोगों को कोरोना का डर नहीं रहा शहर में सत्ता पक्ष के लोग जहां महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं.वही विपक्ष के लोग विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना देकर अपनी शक्ति दिखा रहे हैं, यहां पर सवाल यह उठता है कि देश के बड़े-बड़े वैज्ञानिक कोरोना की तीसरी लहर के लिए चेतावनी जारी कर रहे हैं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं, तो विभिन्न पार्टियों द्वारा इस प्रकार की लापरवाही किस हद तक जायज है जिला प्रशासन के द्वारा शादी में 50 व्यक्ति की अनुमति एवं किसी परिवार में गम होने पर 20 व्यक्तियों के अनुमति है, और कहीं पर भी भीड़ ना लगाने का फरमान जारी किया हुआ है.फिर भी इस प्रकार से पार्टियों द्वारा जिला प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना किसी प्रोटोकॉल के धरना प्रदर्शन करना पूरे जिले में कोरोना फैलने का एक बड़ा कारण बन सकता है जिस पर प्रशासन को ध्यान देना होगा,
More Articles Like This
- Advertisement -







