गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसका अपहरण करने और दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 जून को थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाना में उनकी नाबालिग पुत्री जो घर से आधारकार्ड लिंक कराने अपने बड़ी बहन के साथ पेण्ड्रा गई थी वापस नही आई जिसे आसपास और रिश्तेदारी में पता किये जो पता नही चलने की शिकायत दर्ज करवाई थी । जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी। विवेचना उपरांत प्रकरण में धाराओं सहित पास्को एक्ट का इजाफा किया गया। जिसके बाद से आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।
थाना प्रभारी पेण्ड्रा प्रवीण द्विवेदी के द्वारा सायबर सेल की मदद से अपहृता के मोबाइल लोकेशन की जानकारी जुटाई तो मोबाइल का लोकेशन रायपुर के उरला गोल्डन रिफ्रैक्टरीज प्राइवेट लिमिटेड पाया गया । पेंड्रा थाना की टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर उरला गोल्डन रिफ्रैक्टरीज प्राइवेट लिमिटेड रायपुर पहुंची । जहां नाबालिक को मजदूर आवास से आरोपी धरम सिंह पैकरा के कब्जे से बरामद किया। पुलिस ने पीड़िता के कथन के आधार पर आरोपी धरम सिंह पैकरा पिता राम सिंह पैकरा (21) निवासी अमारू के खिलाफ धारा 366, 376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर नाबालिक को उसके परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी धरम सिंह पैकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
संवाददाता :- सुमित जालान







