इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा बीते एक साल में पेट्रोल और डीजलों की कीमत में करीब 30 रुपए तक एवं खाने वाला तेल में 95 रूपये प्रति लिटर की वृद्धि हुई है। पूरे छत्तीसगढ़ में बढ़ती कीमतों के विरोध में एक साथ सायकल यात्रा कर प्रदर्शन किया गया। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, खाद्य पदार्थ, खेती उर्वरकों के दाम रोज बढ़ रहे है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले डेढ़ साल से लोग कोरोना महामारी की मार झेल रहे है ऐसे में मजदूर निम्न वर्ग, मध्य वर्ग के परिवार सबसे ज्यादा परेशान है। छत्तीसगढ़ में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार कई योजनाओं के तहत लोगों को सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है लेकिन केन्द्र सरकार लोगों के जेबों पर डाका डालने में लगी हुई है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने बताया पेट्रोल-डीजल के महंगाई के कारण हर प्रकार के सामान महंगे हो रहे हैं। हरी सब्जियां, खाद्य तेल, दाल, आटा, चांवल व रसोई गैस के बढ़ती किमतों ने मध्यम व निम्न मध्य परिवार के रसोई का जायका बदल दिया है।
सायकल यात्रा में प्रमुख रूप से कुसुम द्विवेदी, विनोद अग्रवाल, संतोष राठौर, दिनेश शर्मा, एस. मुर्ति, मो. हलीम शेख, रूपा मिश्रा, द्रोपदी तिवारी, मो. शाहिद, प्रेमलता मिश्रा, गीता गभेल, सीमा उपाध्याय, गौरी चौहान, आरिफ खान, शांता मण्डावे, ममतारानी अग्रवाल, महेन्द्र थवाईत, एफ. डी. मानिकपुरी, आशीष गुप्ता, शशी अग्रवाल, गीता महंत, पवन विश्वकर्मा, अंकित श्रीवास्तव, बृजभूषण प्रसाद, अमित सिह, मितेश यादव, अजीत बर्मन, राकेश पंकज, ओम पटेल, अश्वनी पटेल, कमल किशोर साहू, नितिन चौरसिया, रमेश महंत, कमल किशोर चन्द्रा, मेहताब अली, रफीक शाह, विजय जायसवाल, राजेश यादव,, हाजी इकबाल दयाला, विनोद चन्द्रा सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।
