Thursday, October 16, 2025

कोरबा के हर चौक चौराहे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कर रहे हैं जागरूक-नगर निगम के प्रिंस सिंह

Must Read

नमस्ते कोरबा :: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) ने पूरी दुनिया को चपेट में ले रखा है। दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। भारत समेत तमाम देशों में लोग लॉकडाउन के दौरान घरों में सुरक्षित हैं। वहीं कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रख इस वायरस से लड़ रहे हैं। कुछ ने तो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस युद्ध में जान तक न्योछावर कर दी है। पढ़ें – ऐसे ही कुछ कोरोना योद्धाओं की कहानी।

हम बात कर रहे हैं नगर निगम कोरबा में कार्यरत प्रिंस सिंह की जिन्होंने कोरोना के प्रथम चरण से ही अपने दायित्वों की पूर्ति करते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र में कार्य किया.इनकी आवाज पिछले वर्ष से आज पर्यंत तक जिले के हर चौक चौराहे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनाई पड़ जाती है
जिले के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रिंस सिंह के द्वारा बाजारों में घूम घूम कर कार्य किया गया लोगों को मास्क की उपयोगिता एवं सैनिटाइजर के महत्व को बताया लोगों ने इनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए अमल करने की बातें भी कहीं प्रिंस सिंह ने हम से चर्चा करते हुए बताया की कोरोना के प्रथम चरण में कार्य करते वक्त कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उनके कार्यों की प्रशंसा करते थे जिससे उन्हें खुशी होती थी इस प्रशंसा से उन्हें अपने कार्यों को और गंभीरता से करने की प्रेरणा मिली उन्होंने बताया कि वह खुद को कोरोनावायरस से पीड़ित हो चुके हैं जिस से उभरते हुए उन्होंने फिर से अपना कार्य शुरू किया कोरोना के संदर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया कि हम एक अदृश्य शत्रु से मुकाबला कर रहे हैं जिससे शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करके ही जीत सकते हैं उन्होंने कोरबा की जनता को धन्यवाद दिया शासन के सहयोग के लिए एवं उनके कार्यों की सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसा करने के लिए
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और...

More Articles Like This

- Advertisement -