यातायात सुरक्षा का संदेश लेकर सड़क पर उतरे PG महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं,दिया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश
नमस्ते कोरबा : शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा यातायात संकेतों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने बताया कि छोटी-सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं।
Read more :- स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधी नजर: विधायक प्रेमचंद पटेल ने मुकेश गोयल को नियुक्त किया प्रतिनिधि







